नई दिल्ली, जून 26 -- रेल परिचालन की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंत्रालय ने ट्रेन नियंत्रकों के कामकाज और कार्य स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कुछ प्रमुख सुधारों की घोषणा की। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि ट्रेन नियंत्रकों को विषय संबंधी जानकारी प्राप्त करने और अधिक स्तरों पर काम करने के लिए नियंत्रण कार्यालय में कम से कम तीन साल की सेवा करनी होगी। केवल अनुभवी, मेधावी यातायात निरीक्षकों और अच्छे सेवा रिकॉर्ड वाले स्टेशन मास्टरों को ही ट्रेन नियंत्रक के रूप में चुना जाएगा। हर पांच साल में रिफ्रेशन कोर्स अधिकारी ने कहा कि नियंत्रकों को हर पांच साल में अनिवार्य रिफ्रेशर कोर्स करना होगा, जिसमें पाठ्यक्रम में सिम्युलेटर-आधारित और परिदृश्य-संचालित शिक्षण मॉड्यूल शामिल होंगे। प्रदर्शन निगरानी तंत्र बनाया जाएगा समय की पाबंदी सू...