चक्रधरपुर, जनवरी 9 -- चक्रधरपुर। रेलवे ने सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए गाईड बुकलेट जारी किया है। इस बुकलेट में सभी रेलवे कर्मचारियों के मेडिकल सुविधा इत्यादि की सारी जानकारी उपलब्ध जिसके आधार पर वे अपनी सेवानिवृत्त जीवन को सुगमता के साथ व्यतीत कर सकेंगे। ईस्टन रेलवे महिला कल्याण समिति और वर्कशॉप रेलवे अस्पताल कचरापारा की ओर से जारी किया इस बुकलेट में सेवानिवृत कर्मचारियों को किस प्रकार और किस किस अस्पताल में पूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो पाएगा इसकी विस्तृत जानकारी तथा नियम और शर्तो का उल्लेख किया गया है। बुकलेट में ट्रीटमेंट इंटाईटेलमेंट, आरईएलएचएस, आरईएलसीएचएस, वार्ड इंटाईटेलमेंट, रिवाइज्ड हास्पीटल डाईट चार्ज, आपातकाल की चिकित्सा सुविधा, उम्मीद कार्ड, कचरापारा रेलवे अस्पताल, हावड़ा रेलवे अस्पताल, बीआर सिंह अस्पताल सियादाह सहित निजी अस्...