बलिया, नवम्बर 29 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर के सामने बिना अनुमति के जल निगम की ओर से पाइपलाइन बिछाने पर रेलवे विभाग ने सख्ती की है। शुक्रवार को आरपीएफ (मऊ) ने जल निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक जेसीबी मशीन को जब्त कर दिया। जल निगम की टीम बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन चौराहा के पास सड़क के किनारे खोदकर पाइपलाइन बिछा रही थी। बताया जाता है कि इस कार्य के लिए रेलवे की औपचारिक अनुमति जल निगम की ओर से नहीं ली गई थी। इस अनाधिकृत खुदाई के दौरान रेलवे का एक महत्वपूर्ण केबल कट गया। इससे सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम प्रभावित हुआ। रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत की। इस सम्बंध में आरपीएफ के एएसआई संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि रेलवे के जेई की तहरीर के आधार पर आरपीएफ मऊ में मामला दर्ज...