मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सोनपुर मंडल में विभिन्न जंक्शन और स्टेशनों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सातवें दिन गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हेल्थ कैंप और कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसमें नुक्कड़-नाटक के माध्यम से यात्रियों को साफ-सफाई, प्लास्टिक मुक्त वातावरण तथा कचरे को डस्टबिन में डालने जैसी आदतों के प्रति प्रेरित किया गया। स्काउट एंड गाइड, रेल यूनियनों एवं रेलकर्मियों की भागीदारी रही। जनजागरूता कार्यशाला के दौरान पंपलेट वितरण के साथ प्लेटफॉर्म, ट्रेनों एवं रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारियों के बीच संवाद भी किया गया। उनके बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन व कॉलोनियों में क...