आगरा, नवम्बर 17 -- आरपीएफ व सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य ने शहर के चांड़ी चौराहा व कासगंज यार्ड के आस-पास रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा को अभियान चलाकर मुक्त कराया है। सोमवार की सुबह रेलवे की भूमि पर रखे लकड़ी के खोखे, अवैध रूप से चल रही मिष्ठान की दुकानों को जेसीबी से हटा दिया है। अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। बुधवार को सीनियर सेक्सन इंजीनियर कार्य राकेश कुमार गौतम व आरपीएफ के साथ कासगंज यार्ड के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। जेसीबी के मदद से रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जे को हटा दिया गया। अतिक्रमण कारियों ने चांड़ी रोड पर रेलवे की भूमि पर रखे अस्थाई लकड़ी के धोखे लोहे के खोखे आदि की मिठाइयां इत्यादि की दुकान खोल रखी थी। जिनको जेसीबी मशीन एवं हाइड्रा द्वारा रेलवे भूमि से हटा दिया गया है। वर्तमान म...