जमशेदपुर, जून 11 -- टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंगलवार को आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से करनडीह और सुंदरनगर क्रॉसिंग के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दोनों जगह पर 39 कच्चे-पक्के मकान और दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। अभियान में सुंदनगर से 27 और करनडीह से 12 लोग बेघर हो गए। इस दौरान अफरातफरी का माहौल था। घर टूटने से मायूस महिलाएं बच्चे और सामान लेकर सड़क किनारे बैठे थे। इससे मुख्य सड़क पर क्रॉसिंग के पास अन्य वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। बताया जाता है कि रेलवे ने महीने भर पूर्व नोटिस देकर सभी को क्रॉसिग के पास से हटने का आदेश दिया था। अतिक्रमण हटाने के पहले भी रेलकर्मी माइक से घोषणा कर रहे थे, ताकि लोग अपना सामान हटा लें। इधर, अभियान के कारण वर्षों से क्रॉसिंग के पास रहने वाले लोग आक्रोशित थे, लेकिन किसी ने विरो...