चक्रधरपुर, दिसम्बर 2 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के 12 रिक्त क्वार्टरों के एलाटमेंट के लिए विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें मेडिकल विभाग के कर्मियों के लिए जे-7बी/1 , ई-62/2 आरएसओ विभाग के कर्मियों के लिए एफ-2बी/1, इंजिनियरिंग ई-96/4, केवीएस के लिए ई-104/1,आपरेटिंग विभाग के लिए ओ-169/4, टीआरडी विभाग के लिए ओ-40/8, मेडिकल विभाग के कर्मियों के लिए ओ-118/3,4 पर्सनल विभाग के कर्मियों के लिए जी-172/1, एसएंड टी विभाग के कर्मियों के लिए ई-156/1 कामर्शियल विभाग के कर्मियों के लिए ई-10/1 और आरपीएफ के लिए ई-107/3,4 शामिल हैं। रेलवे के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए इस अधिसूचना के तहत एक फार्मेट जारी किया गया जिसको सुचारु रुप से भर कर विभाग में आवेदन करने का आह्वान किया गया है।

हिंदी हिन्द...