प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने गुड्स गार्ड पदनाम को अब गुड्स ट्रेन मैनेजर के रूप में पुनर्परिभाषित करते हुए भर्ती और पदोन्नति के नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। नए प्रावधानों के तहत लेवल-पांच के गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों को तीन माध्यमों से भरा जाएगा। संशोधित नियमों के अनुसार 60 प्रतिशत पद विभागीय पदोन्नति से भरे जाएंगे, जिसमें लेवल दो से लेवल चार तक के वे कर्मचारी पात्र होंगे जिनकी न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण हो चुकी है। इनमें ट्रेन क्लर्क, टिकट कलेक्टर और प्वाइंट्समैन आदि होंगे। दूसरा 15 प्रतिशत पद विभागीय प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भरे जाएंगे, जिसके लिए स्नातक डिग्री और तीन वर्ष की सेवा अनिवार्य होगी। आयु सीमा 40 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 45 वर्ष है। शेष 25 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती रेलवे भर्ती...