बिजनौर, जुलाई 10 -- श्रावण मास की की कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। रेलवे की जानकारी के अनुसार 11 जुलाई से दस अगस्त तक ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। 11 जुलाई से श्रावण मास शुरु होकर नौ अगस्त तक रहेगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों के श्रद्धालु कांवड़ लेने हरिद्वार जाते हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिये मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि प्रात: 04 बजकर 15 मिनट पर मुरादाबाद से चलकर लक्सर को जाने वाली ट्रेन संख्या-04312 नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह छह बजे पहुंचेगी। यहां पर दो मिनट विश्राम के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी, वहीं लक्सर से मुरादाबाद को जाने वाली ट्रेन संख्या-04311 लक्स...