मुरादाबाद, मई 9 -- पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद हाई अलर्ट जारी हो गया। जम्मू, अमृतसर समेत अन्य जगहों पर हुए हमले के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेन संचालन को लेकर सुरक्षा बढ़ाई है। इन जगहों पर ब्लैक आउट के बाद रेलवे ने पंजाब और जम्मू जा रही ट्रेनों के संचालन में खास सावधानी बरती। तड़के में पहुंचने वाली ट्रेनों को रेलवे ने कई जगहों पर रोककर चलाया। हालात के चलते रेलवे ने यात्री सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को कही भी टर्मिनेट करने की बजाय देरी से सही मगर सुरक्षित गन्तव्य स्टेशनों तक पहुंचाया। इस दौरान ट्रेनों से यात्री अपने अपने स्टेशनों पर उतरते रहे। गुरुवार की देर रात हिमगिरी, जलियावाला बाग, किसान,पंजाब मेल ट्रेनें प्रभावित रहीं। शुक्रवार को हालात देखते हुए रेलवे ने रेल संचालन में फेरबदल किया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर मे...