झांसी, दिसम्बर 8 -- झांसी। झांसी मंडल के बांदा खुरंड खंड के दोहरीकरण कार्य में डाउन न्यू लाइन का विद्युतीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में 10 एवं 11 दिसंबर को प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज एवं मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जाएगा। यह जानकारी रेल जीएम ने साझा की है। निरीक्षण के बाद ही इस खंड की न्यू लाइन एवं 25 केवी विद्युतीकरण को चालू कियाजाएगा और गाड़ियों का संचालन शुरु हो जाएगा। रेलवे ने यहां आस पास रहने वालों से अपील की है कि वे अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे से संबंधित सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। विद्युत तारों एवं खंभों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, क्योंकि इनके संपर्क में आने से गंभीर दुर्घटना की संभावना रहती है। रेलवे लाइन के निकट न बैठें तथा न ह...