कानपुर, दिसम्बर 18 -- कोहरे में लेट हो रही ट्रेनों से परेशान यात्रियों के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। नई दिल्ली-कामाख्या के बीच यह ट्रेन गोविंदपुरी होकर चलेगी। ट्रेन नंबर-04078 नई दिल्ली से 20, 25, 30 दिसंबर शाम 07:15 बजे रवाना होकर रात 02:15 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां से पांच मिनट बाद 02:20 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशन होते हुए तीसरे दिन सुबह साढ़े दस बजे कामाख्या पहुंचेगी। 04077 कामाख्या से 22, 27 दिसंबर और एक जनवरी को ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 08:20 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां से पांच मिनट बाद 08:25 बजे रवाना होगी। प्रयागराज-शकूरबस्ती की विशेष ट्रेन 02417 प्रयागराज से 21 से 28 दिसंबर तक रविवार और शुक्रवार तो 02418 ट्रेन शकूर बस्ती से 22 से 29 दिसंबर तक सोमवार व शनिवार को चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...