आगरा, सितम्बर 5 -- आगरा रेल मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जंक्शन एवं धौलपुर स्टेशन पर शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले एवं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। आगरा छावनी स्टेशन पर 161 बिना टिकट यात्रियों से 115760 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 210 यात्रियों से 98380 रुपये तथा गंदगी फैलाने वाले 7 यात्रियों से 1100 रुपये सहित कुल 378 यात्रियों से 215240 रुपये जुर्माना वसूला गया l आगरा किला स्टेशन पर 53 बिना टिकट यात्रियों से 31330 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 87 यात्रियों से 37750 रुपये तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों से 1100 रुपये सहित कुल 148 यात्रियों से 70180 रुपये जुर्माना वसूला गया l मथुरा जंक्शन पर 101 बिना ...