नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है। कंपनी ने शनिवार यानी आज शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि सेंट्रल रेलवे की तरफ से मंगाई गई एक बोली के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। अब कंपनी के शेयर मंगलवार को फोकस में रहेंगे। बता दें, सोमवार को अम्बेडकर जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 568.86 करोड़ रुपये है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। इस प्रोजेक्ट में छोटे ब्रिज, बड़े ब्रिज आदि का काम है। कंपनी को यह काम 30 महीने के अंदर पूरा करना होगा। यह भी पढ़ें- 'भारतीय शेयर बाजार का फंडामेंटल मजबूत', सेबी मुखिया...