एटा, अगस्त 5 -- उत्तर मध्य रेलवे ने एटा की रेलवे कॉलोनी में बने क्वार्टरों को असुरक्षित घोषित कर उनकों ध्वस्त करने से संबंधित नोटिस जारी कर दिए हैं। जबकि कुछ खाली पड़े क्वार्टरों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी कर दी गई है। जिन क्वार्टरों में लोग रह रहे हैं, वह प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से क्वार्टर न तोड़े जाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन मामला रेलवे विभाग का होने की वजह से अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस मामले में हस्तक्षेप करने से बच रहे हैं। एटा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे कॉलोनी के करीब 70 वर्ष पुराने 100 से अधिक क्वार्टरों में रेलवे ग्रुप डी के कुल 15 कर्मचारी ही रहते थे, बाकी सभी क्वार्टरों में अब से 70 वर्ष पहले आवंटित हुए लोगों के परिवारीजन और किराएदार रह रहे हैं। रेलवे किसी प्रकार की अनहोनी न इसके लिए टापइ वन एवं टाइप टू द...