शामली, फरवरी 3 -- थाना भवन रेलवे स्टेशन की सैकड़ो गज जमीन पर लगे अवैध कब्जों को हटाने के लिए विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत लगभग 500 गज जमीन पर विभाग द्वारा चिन्हांकन कर पिलर व चेतावनी बोर्ड लगाकर भूमि को चिन्हित की है। थाना भवन नगर में स्थित रेलवे स्टेशन पूर्व से ही रेलवे स्टेशन टाउन थाना भवन के नाम से जाना जाता है। यहां पर पूर्व में बड़ा रेलवे स्टेशन इस कारण से नहीं बन पाया था क्योंकि यहां पर बड़े रेलवे स्टेशन की आवश्यकता के अनुरूप भूमि कम थी परंतु इसी रेलवे स्टेशन की खुद की जमीन पर लंबे समय से कब्जा किया गया है। लोगों की माने तो जहां पर प्रतीक्षालय का सुंदर भवन बना था वहां पर आज लोगों के मकान दिखाई दे रहे हैं इन भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जे कर लोगों ने पक्के मकान तक बना लिए हैं। विभाग द्वारा अब अवैध कब्जों पर ...