आगरा, मई 9 -- आगरा रेल मंडल ने अप्रैल माह में 39061 केस दर्ज कर 2.34 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज ले जाने वालों से जुर्माना वसूला है। चेकिंग टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 19755 केस पर 1.39 करोड़, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 19296 केस पर 94.84 लाख, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 10 केस पर 14420 रुपये.का जुर्माना वसूला। पीआरओ ने बताया कि वाणिज्य विभाग निरंतर चेकिंग अभियान चलाता रहता है। उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...