चतरा, जुलाई 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। रेलवे निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न स्थलों का अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष रूप से मुरवे (सिमरिया) एवं धनगड्डा (टंडवा) क्षेत्र में किया गया, जहां रेलवे कार्य के कारण स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी कार्यस्थलों को एक सप्ताह के भीतर सुरक्षित मानकों के अनुरूप बनाए जाने का निर्देश दिया । इसमे बैरिकेटिंग, चेतावनी बोर्ड, लाल झंडा, प्रकाश की समुचित व्यवस्था (हैलोजन लाइट आदि) अविलंब लगाने को कहा है। बरसात को देखते हुए सभी साइटों की घेराबंदी मजबूत एवं जलरोधी करने को कहा। प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधा के लिए सड़क मार्ग को मोटरेबल (वाहन योग्य) बनाने का निर्देश भी दिया। इसका उद्देश्य है कि कार्यस्थलों के आसपास रहने वाले ग्रामीणो...