वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिगरा स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंगलवार को रेलवे और नगर निगम के बीच समन्वय बनाने पर चर्चा हुई। इसमें नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और कैंट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता शामिल रहे। इस दौरान कैंट स्टेशन के तृतीय प्रवेश द्वार पर रेल परिसर से बाहर की दुकानों और आसपास के ठेलों को हटाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा द्वितीय प्रवेश द्वार पर बने मुख्य कूड़ादान से नियमित कचरा उठान, आवारा कुत्तों के टीकाकरण, छुट्टा मवेशियों की धरपकड़, भिखारियों को हटाने में सहयोग पर विचार किया गया। निगम के कुछ पुराने बकाया बिल तथा रेलवे कॉलोनी में ओपन एयर जिम को प्राथमिकता पर बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, उत्तर रेलवे से सहायक मंडल अभियंता राजित राम, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक प्रशांत पंस...