रांची, जून 8 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केडीएच रेलवे साइडिंग में 12 मई को ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार चोरी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 160 किलो ओवरहेड कापर वायर बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक एक ऐसे गिरोह के सदस्य हैं जो रेलवे की बिजली प्रवाहित ओवरहेड तारों को काटने में पूरी तरह से माहिर हैं। वे चलती ट्रेनों के बीच से बिजली प्रवाहित तार काटकर चोरी करते और फरार हो जाते थे। आरोपियों के पास से बिजली तार काटने में प्रयुक्त औजार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त गिरोह ने मैकलुस्कीगंज-पिपरवार रेलवे लाइन में भी कई बार ओवरहेड तारों की चोरी की घटना...