खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया। महेशखूंट रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला 25 स्पेशल सी का बूम ई रिक्शा के धक्के से टूट गया। दसके बाद मानसी आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक महेशखूंट थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव का रहने वाला राकेश कुमार बताया जा रहा है। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार झा ने बताया कि ढाला के उत्तरी हिस्से का बूम तोड़ दिया गया था। जिसके बाद ई रिक्शा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...