सोनभद्र, जनवरी 14 -- चोपन,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह को रेल मंत्री के अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर रेलकर्मियों में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर ईसीआरईयू की एक टीम ने डीटीएम कार्यालय पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी और हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर जोनल संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, चोपन शाखा अध्यक्ष संतोष दुबे, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत यादव तथा एआईएलआरएसए के शाखा सचिव जावेद अख्तर ने डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह ने न केवल धनबाद मंडल का नाम रोशन किया है, बल्कि कभी काला पानी कहे जाने वाले चोपन सेक्शन की छवि को भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। डीटीएम तौसीफ उल्लाह ने पुर...