चतरा, जुलाई 21 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के एदला पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को रेलवे ठिकेदार के खिलाफ मोर्चा खोला और उसके विरोध में सड़क पर उतर कर धान रोपनी की। इस गांव के स्कूल के पास रेलवे विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका पानी गांव और खेत में चला गया। जिससे पचास एकड़ भूमि में पानी भरा हुआ है। पानी भर जाने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही सड़क कीचड़मय हो गया है। इसमें वाहनों के परिचालन से सड़क नारकीय बन गया। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगो को इस पार से उस पार जाना मुश्किल हो गया है। इसे लेकर ग्रामीण उग्र हो उठे और एकजुट होकर रेलवे ठिकेदार के विरोध में सड़क पर धान रोपनी कर दी। ग्रामीणो ने अविलंब सुधार नहीं करने पर रेलवे निर्माण कार्य ठप करवाने की चेतवानी दी। ग्रामीणों का कहना है...