सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। रेलवे स्टेशनों पर दुकानों का ठेका दिलाने के नाम पर एक युवक से 80 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर थाना कुतुबशेर में दो सगे भाइयों व दंपत्ति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी निवासी सतीश त्यागी पुत्र राजबीर सिंह त्यागी ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि वह वर्ष 2009 से थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी अतुल उर्फ सोनू, मोहित पुत्रघनश्याम सूद, घनश्याम सूद पुत्र ब्रह्मपाल सूद और कंचन सूद पत्नी घनश्याम सूद को जानता है। पीड़ित ने पहले उनके यहां मैनेजर के रूप में भी काम किया था। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने खुद को रेलवे विभाग के बड़े अधिकारियों का करीबी बताते हुए अलग-अलग ...