बदायूं, दिसम्बर 22 -- उझानी, संवाददाता। पेट्रोलिंग के दौरान लापता हुए रेलवे के ठेका कर्मचारी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। गंगा किनारे एक थैला मिलने के बाद परिजनों ने उसे लापता ठेका कर्मचारी अरविंद का होने का दावा किया है। परिजनों ने रविवार को एसएसपी से मुलाकात कर शीघ्र तलाश कराने की गुहार लगाई है। पुलिस रेलवे डिवाइस के आधार पर खोजबीन में जुटी हुई है। शनिवार रात कासगंज जिले के मानपुर नगरिया के रहने वाले रेलवे ठेका कर्मचारी अरविंद कुमार, रेलवे कर्मचारी मदनलाल के साथ रेलवे लाइन पर पेट्रोलिंग के दौरान लापता हो गए थे। रेलवे की जीपीएस डिवाइस के अनुसार अरविंद की अंतिम लोकेशन सुबह करीब 4:30 बजे कछला रेल पुल के पास दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि रेलवे डिवाइस मदनलाल के पास थी, जिसे लेकर दोनों प...