मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- मंसूरपुर। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लि. के क्षेत्र न्यू मंसूरपुर से न्यू जडौदा नरा के बीच चोरों ने रेलवे ट्रैक से 309 पेंडल क्लिप चोरी कर लिए। रविवार सुबह रेलवे के कर्मचारी मिंटू पाल ने सूचना विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों व पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की तो थोडी देर बाद चोरी की गई क्लिप पास के गन्ने के खेत से बरामद कर ली। क्लिपों को पांच बोरों में भरकर रखा गया था। रेलवे सुरक्षा में सेंध लगने के कारण जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल मनोज कुमार सिंह ने मंसूरपुर थाने में रेलवे एक्ट में कार्रवाई के लिए पत्र दिया है। थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्र ने बताया कि सभी चोरी की गई क्लिप बरामद कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...