देवघर, सितम्बर 7 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर डोमनाटांड़ गांव के समीप गुरुवार देर रात रेलवे ट्रैक से बरामद अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि डाउन लाइन पर एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी 19 वर्षीय राम कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि राम कुमार बुधवार दोपहर घर से बिना बताए निकल गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को जब परिजन पुलिस को सूचना देने पहुंचे, तो पुलिस ने एक मृतक की फोटो दिखायी। उसके बाद सदर अस्पताल में शव देखकर परिजनों ने उसकी पहचान की। पुलिस ने इस संबंध में यू...