बक्सर, अक्टूबर 9 -- झटका परिवार के साथ लौट रही थी सीतामढ़ी स्थित अपने गांव अहमदाबाद एक्सप्रेस से बीबीगिरी हाल्ट के समीप गिर गई डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। डुमरांव और बीबीगिरी हाल्ट के 65 नंबर गुमटी के पूरब ट्रैक से पुलिस ने बुधवार को एक महिला का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान कर ली गई है। रेल पुलिस के अनुसार सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के लक्कड़ हरिबेला गांव निवासी संतोष महतो अपनी पत्नी शैला देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव लौट रहा था। यह परिवार अहमदाबाद एक्सप्रेस के एस-3 डिब्बे में सवार था। परिजनों ने बताया कि डुमरांव से ट्रेन गुजर रही थी। इसी दौरान शैला देवी शौचालय जाने की बात कह बर्थ से उठकर गई थी। गेट के समीप झटका लगने से शैला देवी ट्रेन के डिब्बे से बाहर गिर पड़ी। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सू...