रायबरेली, अगस्त 4 -- अमावां,संवाददाता। रायबरेली-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर मिल एरिया थाना क्षेत्र में रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे रेलवे ट्रैक के किनारे चार बकरियां रही थी। इसी बीच अचानक ट्रैक पर ट्रेन आती देख बकरी चरा रही महिला बकरियों को भगाने के लिए दौड़ी, तो वह ट्रेन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही चार बकरियां भी चपेट में आकर कट गई। आसपास के लोगों ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिल एरिया थाना क्षेत्र के जैतूपुर मीरगंज गांव की रहने वाली 48 वर्षीय महिला विद्यावती पत्नी संतू रविवार की दोपहर रेलवे ट्रैक के पास बकरी चरा रही थी। इस दौरान कुछ बकरियां चरते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। शाम करीब साढ़े चार बजे ट्रैक पर ट्रेन आती देख विद्यावत...