नवादा, मई 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में कथित रूप से रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने व इससे संबंधित फर्जी वीडियो शूट कर वायरल करने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। साइबर थाने में सोमवार को नवादा रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) थाने के थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में फर्जी वीडियो शूट कर अफवाह फैलाने व माहौल बिगाड़ने की साजिश के आरोप हैं। दर्ज साइबर थाना कांड संख्या- 68/25 में दो लोगों को आरोपित किया गया है। इनमें एक सोशल मीडिया का अकाउंट होल्डर व दूसरा वीडियो शूट करने वाला शामिल हैं। इन पर रेलवे के निषिद्ध क्षेत्र में जाकर रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने, लोगों में भ्रम फैलाने व दर्शक बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने के आरोप हैं। साइबर थाने की एसएचओ डीएसपी प...