सासाराम, सितम्बर 29 -- नोखा, एक संवाददाता। आरा-सासाराम रेलखंड पर नोखा कोनिया टोला के पास रेल ट्रैक पर सोमवार की सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के कोनिया टोला के समीप रेलवे ट्रैक पर कुछ ग्रामीण टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान किसी की नजर ट्रैक किनारे गर्दन कटे अधेड़ के शव पर पड़ी। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। परंतु शव की पहचान नहीं हो सकी। रेल प्रशासन ने इसकी सूचना नोखा थाने को दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान ग्रामीणों से कराने का प्रयास किया गया। पहचान नहीं होने पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लि...