लातेहार, अप्रैल 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड के देवनद के समीप स्थित रेल ब्रिज से रविवार की रात्रि एक नाबालिग किशोरी का शव चंदवा पुलिस ने बरामद किया। मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। रात में शव की पहचान नहीं हो पाई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लड़की के परिजन रविवार को थाना पहुंचे। शव की पहचान राधिका कुमारी (16 वर्ष) पिता स्व. शनि उरांव (गेरुवागढ़ा, चंदवा) के रूप में हुई। किशोरी की मां सोमवार की सुबह थाना पहुंची। मृतका की मां राजमनी देवी ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया। शाम में इक्को पार्क गई थी राधिका : मां मृतका की मां ने बताया कि रविवार की शाम करीब 6 बजे राधिका अपनी छोटी बहन व भाई के साथ देवनद के समीप इक्को पार्क घूमने गई थी। छ...