दुमका, जुलाई 9 -- रामगढ़, प्रतिनिधि।हंसडीहा-दुमका रेलखंड व रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर लगला 97 रेलवे ट्रेक से पुलिस ने मंगलवार को देर रात एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है। घटना की पुष्टि रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि मामला हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव की पहचान को लेकर आस-पास के गांव के लोगों व थाना पुलिस को दिया है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...