मथुरा, मई 6 -- जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अज्ञात साधु वेषधारी का शव मिला। वहीं अलग-अलग रेलवे ट्रैकों पर दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 के आगरा एंड की ओर अज्ञात साधु वेषधारी के अचेत पड़ा होने की सूचना ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही हरकेश मीना ने थाने पर दी। आरपीएफ की महिला सिपाही राधा देवी रेलवे चिकित्सक ऋषभ के साथ मौके पर पहुंचीं। रेलवे चिकित्सक ने साधु वेषधारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं भूतेश्वर रेलवे स्टेशन यार्ड में किलोमीटर संख्या 1399/22-24 के निकट अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना गैंगमैन भूपसिंह ने आरपीएफ को दी। इस सूचना के बाद आरपीएफ थाने के सिपाही पुरुषोत्तम सिंह को मौके पर भेजा गया। शव बुरी तरह से क्ष...