हमीरपुर, नवम्बर 8 -- मौदहा। स्थानीय रागौल रेलवे स्टेशन के एक से दूसरे प्लेटफॉर्म में जाते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए मासूम बच्चे की इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौदहा निवासी राजकुमार सिंह किसी के नलकूप में काम करता है। शनिवार की शाम राजकुमार अपने तीन वर्षीय पुत्र यश को लेकर रागौल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर जाने के लिए पटरियां पार कर रहा था। पटरियों को पार करते समय उसका तीन वर्षीय पुत्र संतुलन बिगड़ने से गिट्टियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी और फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते यश की मौत हो गई। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...