महाराजगंज, अगस्त 20 -- पुरैना, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित मंगलपुर पटखौली रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार को रेलवे ट्रैक की मरम्मत कार्य के चलते घंटों तक आवागमन ठप रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कार, रिक्शा व मोटरसाइकिल सवार यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। लंबी लाइन देखकर कई वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से होकर अपने गंतव्य की ओर निकले। कप्तानगंज से घुघली जाने वाले वाहन मठिया, बसंतपुर, रामपुर बल्डीहा मार्ग से होते हुए आगे बढ़े, जबकि घुघली से कप्तानगंज जाने वाले वाहन चालकों को भी रूट बदलना पड़ा। घुघली स्टेशन अधीक्षक संत कुमार राय ने बताया कि रेल ट्रैक पर बिछे स्लैब की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान रेल प्रशासन व स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रह...