देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सदर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने वालों के विरुद्ध रविवार को आरपीएफ ने अभियान चलाया। इस दौरान 11 लोगों को प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर रेलवे ट्रैक पार करते समय गिरफ्तार किया। साथ ही उनका चालान किया है। इस कार्रवाई से रेलवे यात्रियों में खलबली मची रही। सदर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर जाने के लिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा स्वचालित सीढ़ी भी है। बावजूद इसके जान जोखिम में डालकर यात्री रेलवे ट्रैक पार करते हैं। आए दिन हादसा होने की संभावना बनी रहती है। रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद के नेतृत्व में आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान 11 यात्री फुट ओवरब्रिज की बजाय रेलवे लाइन पाकर एक-दूसरे प्ल...