मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- चुनार। चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हुए रेल हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को आरपीएफ प्रभारी राजीव राणा के नेतृत्व अभियान चलाकर ट्रैक पार करने वाले वाले आठ लोगों को पकड़ कर रेलवे एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। इसके अलावा दक्षिणी तरफ फेंसिंग बाड़ भी लगवाया जा रहा है। आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को रेलवे ट्रैक की बजाय फुट ओवरब्रिज से आने-जाने के लिए जागरूक किया। रेल प्रशासन ने स्टेशन के दक्षिणी छोर, यानी बस स्टैंड की तरफ ट्रैक के बाद फेंसिंग लगवाया जा रहा है। दीवार फांदकर लोग अंदर रेलवे ट्रैक पर चले आते थे। वहां कटीली झाड़ियां रखवा दी गई हैं ताकि कोई उस रास्ते से न आ सके। शुक्रवार को आरपीएफ के जवान पूरे दिन प्लेटफार्म पर तैनात ...