औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को रफीगंज रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल ने किया। इस दौरान एएसआई राधेश्याम यादव, प्रधान आरक्षी आत्माशंकर यादव, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी पिरोलाल पासवान और आरक्षी शंकर कुमार सिंह मौजूद रहे। अभियान निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में चलाया गया। माइकिंग कर यात्रियों को बताया गया कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करें, क्योंकि यह यात्रियों की जान को खतरे में डाल सकती है और रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती है। साथ ही इस तरह की हरकत पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। यात्रियों से अनावश्यक रूप से जंजीर खींचने से परहेज करने की अपील की गई और उन्हें अलार्म चेन पुलिंग के कानूनी दंडों की जानका...