हापुड़, सितम्बर 8 -- सोमवार को गढ़ कस्बे में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा स्याना फाटक के पास हुआ। घायल को पहले गढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला सेगेवाला निवासी बाबू स्याना रोड पर रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने शोर मचाकर ट्रेन रुकवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाबू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल बाबू को आनन-फानन में सीएचसी गढ़ पहुंचाया गया। चिकिस्तकोंं ने बताया कि उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के अस्पताल रेफर कर दि...