मऊ, नवम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। मऊ जंक्शन के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते समय इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे पुलिस टीम वृद्ध का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रन मंगलवार की सुबह मुंशीपुरा ओवरब्रिज से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय ही अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त 65 वर्षीय रियाज खालिक निवासी चांदपुर शहर कोतवाली के रूप में किया गया। रेलवे प...