उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के दरबारीखेड़ा गांव से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पार करते समय सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरबारीखेड़ा गांव के रहने वाले सुंदर का पचपन वर्षीय बेटा ओम प्रकाश सोमवार सुबह मवेशियों से खेत की रखवाली के लिए घर से निकला था। घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की है। मौत को लेकर पत्नी नन्हकी व बेटी रीना तथा चार बेटों में गोविंद, विजय, रामू व रोहित रो-रोकर बेहाल हो गए। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव पर...