देवरिया, मई 31 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भाटापार के बेलपार रेलवे ढाला पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह नौ बजे के आसपास की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है। शनिवार की सुबह बेलपार रेलवे ढाला बंद था। इसी दौरान एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना स्थल पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन कुछ देर तक रुकी रही। महिला का शव निकालने के बाद ट्रेन रवाना हुई। थानाध्यक्ष जीआरपी आदित्य सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...