गंगापार, मार्च 3 -- क्षेत्र के भेस्की गांव में रेलवे ट्रैक पार करते समय 75 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना में महिला के शव के कई टुकड़े हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सैदाबाद चौकी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उतरांव थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव निवासी 75 वर्षीय दुखना देवी पत्नी स्व भाईलाल अपनी पुत्री ममता देवी के साथ निमहरा मंदिर देवी दर्शन को गई थी। दर्शन के बाद हंडिया के भेस्की गांव में वाहन से उतरकर कुछ दूरी पर मौजूद घर पैदल जा रही थी। भेस्की गांव स्थित रेलवे ट्रैक को मां बेटी पार कर रही थी। ट्रैक पार करने के दौरान बेटी आगे निकल गई लेकिन वृद्ध महिला वाराणसी की ओर जा रही वन्देभारत की चपेट में आ गई। घटना में उनके शव के कई टुकड़े हो गए। घटना की सूचना पर परिजन भी दहाड़ मारते मौके पर प...