सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हादसे में 22 वर्षीय विवाहिता युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना प्रतापपुर कमैचा गांव स्थित चांदा कोथरा मार्ग पर सुलतानपुर-जौनपुर रेलखंड की है। रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सुचित्रा (22) पुत्री शिव पूजन दुबे, निवासी ग्राम प्रतापपुर कमैचा थाना चांदा, जनपद सुलतानपुर की मौत हो गई। मृतक सुचित्रा का विवाह पिछले वर्ष 18 फरवरी को कादीपुर थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव निवासी शशिकांत पाण्डेय के साथ हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही चांदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई व जांच शुरू कर दी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी ओर इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में...