बदायूं, मार्च 9 -- जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र केढोरनपुर गांव में सुबह के समय शौच के लिए गई महिला की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ढोरनपुर गांव की रहने वाली मोनी 23 वर्ष पत्नी कुंवरगांव पाल रोज की तरह वह रविवार सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गई थी। जैसे ही मोनी ने रेलवे लाइन पार करने का प्रयास किया वैसे ही वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत। मौत की खबर सुनत ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोनी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...