मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। झमाझम बारिश से शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सभी प्लेटफार्मों पर रेलवे लाइन पानी में डूब गया। हालांकि, इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम के निर्देश पर शाम को एक छोटा और एक 12 एचपी का मोटर लगाकर ट्रैक पर जमे को निकाला गया। दूसरी ओर लगातार बारिश से प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया कीचड़मय हो गया। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने में काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ा। आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में ट्रेन पासिंग व पेट्रोलिंग करती रही। यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेनों पर चढ़ाने को लेकर अपील करती रही। इधर, शाम चार बजे समस्तीपुर डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा औचक निरीक्षण को लेकर सड़क मार्ग से जंक्शन पहुंचे। जहां पह...