बेगुसराय, फरवरी 21 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन ने रेलवे ट्रैक पर या ट्रैक किनारे सेल्फी लेने के दौरान होने वाली घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए इस पर अंकुश लगाने व इसकी रोकथाम के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया है। रेल प्रशासन से मिले सख्त निर्देश के बाद अब रेलवे ट्रैक किनारे सेल्फी लेने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, जुर्माना नही देने की सूरत में उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ेगी। विभाग की मानें तो कई जगहों पर रेलवे ट्रैक के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से जहाँ कई लोग घायल हुए हैं वहीं कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा आरपीएफ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रेलवे ट्रैक किनारे या ट्रैक पर सेल्फी लेते पकड़े जाने वाले लोगों के विरुद्ध रेलवे की धारा 147 के तहत ...