हल्द्वानी, जनवरी 16 -- - शीशमहल के पास तीन मिनट तक रुका रहा रेल यातायात - आरपीएफ काठगोदाम थाने में दर्ज हुई शिकायत, आरोपी की तलाश कुछ अलग : बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी। रेलवे ट्रैक में हेड फोन लगाकर मॉर्निंग वॉक कर रहे एक युवक की लापवाही के चलते देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई। इस युवक को न तो पीछे आती ट्रेन कंपन सुनाई दिया और न ही तेज प्रेशर हॉर्न की आवाज। हालात इतने गंभीर हो गए कि देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर युवक से महज एक मीटर पहले रोकना पड़ा। प्रेशर हार्न बजता रहा, युवक वीडियो में डूबा रहा घटना बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे काठगोदाम स्टेशन से पहले शीशमहल क्षेत्र के पास की है। देहरादून-काठगोदाम ट्रेन (14120) सुबह काठगोदाम स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान लोको पायलट की नजर रेलवे ...