बरेली, जून 27 -- फरीदपुर,संवाददाता। गुरुवार की रात गौसगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। उन्होंने रेलवे ट्रैक अज्ञात शव पड़ा देखा। सिर धड़ से अलग कटा पड़ा था। पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद फरीदपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आसपास के गांव वालों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन कोई नहीं पहचान सका। पुलिस ने अज्ञात पोस्टमार्टम को भेजा। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...